भागलपुर, दिसम्बर 3 -- बांका/धोरैया। धोरैया प्रखंड में इस वर्ष धान अधिप्राप्ति कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है, जिससे किसान चिंतित हैं। किसानों का कहना है कि पैक्स केंद्रों पर न तो समय पर तौल हो रही है और न ही ट्रकों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध है। कई किसानों का धान दिनों तक केंद्र पर पड़ा रहता है, जिससे नुकसान की आशंका बढ़ जाती है। दूसरी ओर पैक्स प्रतिनिधियों का कहना है कि तकनीकी समस्याओं, सिस्टम की धीमी गति एवं परिवहन की कमी के कारण देरी हो रही है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए अतिरिक्त संसाधन भेजने की प्रक्रिया चल रही है। किसानों ने मांग की है कि खरीद प्रक्रिया को गति दी जाए, ताकि उन्हें उचित मूल्य समय पर मिल सके और उनके मेहनत का सही लाभ हासिल हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...