भागलपुर, नवम्बर 17 -- बांका। धोरैया प्रखंड में इस वर्ष किसानों से धान अधिप्राप्ति को लेकर बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है। प्रखंड क्षेत्र के कुल 12 पैक्सों को धान खरीद की आधिकारिक मंजूरी मिल गई है। इससे अब स्थानीय किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। प्रखंड के सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस बार अधिप्राप्ति प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रखने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। प्रत्येक पैक्स को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसानों को समय पर भुगतान और उचित मूल्य मिल सके। किसानों का कहना है कि पैक्सों की संख्या बढ़ने से भीड़ कम होगी और धान की बिक्री प्रक्रिया तेज होगी। प्रशासन का दावा है कि इस बार लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक धान खरीदने का प्रयास किया जाएगा, जिससे किसानों को सरक...