भागलपुर, सितम्बर 15 -- बांका। धोरैया प्रखंड के चंदाडीह पंचायत अंतर्गत दुर्गा मंदिर तक जाने वाली कच्ची पड़ी सड़क के नवनिर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। पंचायत के मुखिया द्वारा इस सड़क का शिलान्यास किया जाएगा। ग्रामीण लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे, क्योंकि बरसात के दिनों में कीचड़ और जलजमाव के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों को आवाजाही में सहूलियत मिलेगी और मंदिर आने-जाने वाले भक्तों को सुविधा होगी। ग्रामीणों ने मुखिया के इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि समय पर काम पूरा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...