भागलपुर, जून 14 -- धोरैया। निज संवाददाता धोरैया थाना क्षेत्र के सादपुर गांव के समीप शनिवार सुबह घोघा-पंजवारा मुख्य सड़क (एसएच-84) पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात हाईवा वाहन ने एक ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार चार लोग जख्मी हो गए। हादसे के बाद ऑटो चालक विपिन गोस्वामी ने किसी तरह घायल यात्रियों को लेकर धोरैया अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि, सुमरित गोस्वामी (26 वर्ष) की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मगर दुर्भाग्यवश, भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही सुमरित की मौत हो गई। मृतक सुमरित गोस्वामी धनकुंड थाना क्षेत्र के हरीरामपुर गांव ...