भागलपुर, फरवरी 17 -- बांका, हिटी। धोरैया प्रखंड में जनसुराज कोर कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक आज सोमवार को कुर्मा में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की योजना और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जानकारी के अनुसार, बैठक में जनसुराज अभियान के स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। संगठन के विकास और क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए अहम रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में जनसुराज अभियान की भविष्य की दिशा और संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने पर विशेष चर्चा होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...