भागलपुर, जुलाई 23 -- धोरैया (बांका)। शिक्षा विभाग द्वारा डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों को टैबलेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार 27 जुलाई तक सभी विद्यालयों में टैब वितरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। टैब मिलने से शिक्षकों को पढ़ाई के दौरान डिजिटल सामग्री का उपयोग करने में आसानी होगी और बच्चों को आधुनिक तकनीक से पढ़ाई का अवसर मिलेगा। विभाग का कहना है कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा और स्मार्ट क्लास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...