बांका, मई 24 -- धोरैया(बांका)संवाद सूत्र। शुक्रवार की सुबह हुए मूसलाधार बारिश क़े कारण धोरैया पुंसिया मुख्य सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। मुख्य सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्डों में बारिश का पानी जमा होने क़े कारण यह पता ही नहीं चल पा रहा है की पानी क़े अंदर सड़क भी है। जिस कारण बारिश क़े पानी से ढके सड़क पर वाहनो क़े परिचालन में काफ़ी परेशानी हुई। गड्डे में जमा पानी को देख बड़े व छोटे वाहन चालक वाहन से उतर कर गड्डे का अंदाजा लगाते हुए उसके बाद अपनी जान जोखिम में डाल वाहन पार करते दिखाई दिए। यू कहे तो धोरैया पूंसीय मुख्य सड़क पिछले करीब 8माह से ज्यादा दिन से जर्जर हालत में पहुंच चुके है। विभागीय उदासीनता क़े कारण यह सड़क पूरी तरह गड्डे में तब्दील हो चुके है। जहां सड़क पर बने गड्डे में हर रोज छोटे वाहनो का दुर्घटना का क्रम जारी रहता है तो बड़े वाहनो का बीच गड्...