भागलपुर, मई 3 -- धोरैया । एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के धोबिया गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह इन दिनों श्रद्धा और भक्ति का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। गांव में चल रहे इस धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं और भक्ति भाव में डूबकर कथा श्रवण कर रहे हैं। यह धार्मिक अनुष्ठान गांव के प्रमुख समाजसेवियों और स्थानीय श्रद्धालुओं की पहल पर आयोजित किया गया है, जिसमें वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक पंडित [नाम] जी महाराज द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है। कथा में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं, गोवर्धन पूजन, रास लीला, सुदामा चरित्र सहित भागवत के विविध प्रसंगों को भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...