भागलपुर, अप्रैल 13 -- अमरपुर (बांका)। हिटी धर्मराय गांव में आज अंतरजिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न जिलों की कुल 12 टीमें भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल भावना का विकास करना है। आयोजन समिति के अनुसार, उद्घाटन मैच सुबह 10 बजे खेला जाएगा, जिसका शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता दो दिवसीय होगी और विजेता टीम को नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। ग्रामवासियों में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह है, और भारी संख्या में दर्शकों के पहुँचने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...