भागलपुर, मार्च 2 -- बांका हिटी चांदन प्रखंड क्षेत्र के धनुबसार पंचायत अन्तर्गत पंचायत भवन टोनापाथर में एक दिवसीय पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता पंचायत मुखिया बिंदु भारती ने की। कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधियों को सरकारी योजनाओं, विकास कार्यों और ग्रामीण विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों की जानकारी दी गई। इस दौरान पंचायत के विकास कार्यों को प्रभावी रूप से संचालित करने और जनता को अधिक लाभ पहुंचाने पर चर्चा की गई। मुखिया बिंदु भारती ने कहा कि पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है और इस प्रकार की कार्यशालाएँ उनके कार्यक्षमता को और अधिक मजबूत बनाने का कार्य करती हैं। इस कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...