भागलपुर, अप्रैल 27 -- बांका: धनकुंड थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों पर चोरी, मारपीट, भूमि विवाद तथा अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्त होने के आरोप हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें सभी आरोपियों को पकड़ा गया। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में पहले से ही प्राथमिकी दर्ज थी और वे लंबे समय से फरार चल रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...