भागलपुर, जनवरी 12 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के चतुर्वेदी आश्रम के समीप सोमवार को दो बाइक की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि अन्य तीन युवक को गंभीर स्थिति में भागलपुर रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरपुर वार्ड नंबर 12 के बालेश्वर दास का पुत्र चंदन दास (27) अपने साला धनंजय दास के साथ ससुराल गोपालपुर से बाइक से अमरपुर आ रहा था। इधर खेमीचक का सुमन कुमार अपने भाई के साला तारडीह गांव के कुश कुमार‌‌‌ के साथ बाइक से पवई से अमरपुर की ओर आ रहा था। चतुर्वेदी आश्रम के समीप पहुंचते ही दोनों बाइक की टक्कर हो गई तथा बाइक सवार चारों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस वहां पहुंचा तथा सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉ सौरभ कुमार ने च...