भागलपुर, अप्रैल 18 -- चांदन (बांका), निज संवाददाता। आनंदपुर थाना क्षेत्र के कुसुमजोरी पंचायत अंतर्गत दहगिलबा गांव में बुधवार की रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई। गांव के निवासी लालमेन दास के पुत्र उमेश दास (उम्र लगभग 35 वर्ष) ने अपने ही घर में रस्सी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही आनंदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक उमेश दास मानसिक रूप से विक्षिप्त था और बीते कुछ समय से तनाव में था। परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी पिछले गुरुवार को अपने मायके गई हुई थी, जिसके बाद वह और ज्यादा उदास रहने लगा था। उमेश दास की आत्महत्या से उसके परिवार में मातम छा गया है। पिता लालमेन द...