भागलपुर, अक्टूबर 6 -- बांका। दशहरा पर्व के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के बाद अब बांका जिले के विभिन्न प्रखंडों में दीपावली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है और लोग खरीदारी में जुट गए हैं। मिठाई दुकानों से लेकर कपड़े और सजावटी सामान की दुकानों में भीड़ देखी जा रही है। वहीं, घर-घर में साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग अपने घरों को सजाने के लिए रंग-रोगन और लाइटिंग का सामान खरीद रहे हैं। बच्चों में दीपावली और छठ पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। पटाखों और दीयों की दुकानों की भी तैयारी जोरों पर है। लोगों का मानना है कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व है और इस मौके पर हर घर में खुशियां और समृद्धि आती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...