भागलपुर, जुलाई 14 -- बांका। सोमवार को जिले में एक दर्दनाक हादसे में तीन किशोर दोस्त उस समय घायल हो गए जब वे कार से ज्येष्ठगौरनाथ नाथ मंदिर जा रहे थे। हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में घायल किशोरों की पहचान आनंद कुमार सिंह (उम्र 15 वर्ष), पिता - निर्भय सिंह, निवासी - डांडा; सिद्धार्थ कुमार (उम्र 16 वर्ष), पिता - गौतम कापरी, निवासी - नोनिहारी; और प्रियेश कुमार (उम्र 16 वर्ष), पिता - अमरेश कुमार गुप्ता, निवासी - बाबूटोला नेहरू कॉलोनी के रूप में हुई है। तीनों किशोर दोस्त किसी विशेष धार्मिक अवसर पर ज्येष्ठगौरनाथ नाथ मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। बताया जाता है कि रास्ते में कार की रफ्तार अधिक थी और वाहन चालक का नियंत्रण अचानक बिगड़ गया। कार सड़क से फिसलकर नीचे गहरी खाई में ज...