भागलपुर, जनवरी 22 -- बांका। जिले में तीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (एपीएचसी) को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। इससे संबंधित क्षेत्रों के लोगों में निराशा व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एपीएचसी शुरू होने से ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ता, लेकिन देरी के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के चलते गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल या निजी क्लीनिक का सहारा लेना पड़ता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कर स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल की जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...