बांका, जून 12 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। लोगों को इन दिनों तीखी धूप और उमस भरी गर्मी से निजात नहीं मिल पा रहा है।तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने आम जन-जीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया।लोग गर्मी से पूरे दिन इस कदर हलकान हो रहे कि न तो घर में चैन मिल रहा है,और न हीं बाहर में राहत मिल रही है।परिणामस्वरूप लोगों के सामने गर्मी से बचाव के लिए सभी उपाय विफल साबित हो रहा है।मौसम के इस रुख के कारण बीमारी भी बढ़ रही है।आए दिन अस्पतालों व निजी क्लीनिकों में बढ़ रही मरीजों की संख्या इसी गर्मी का परिणाम है।उमसभरी गर्मी से लोग परेशान हो रहें हैं।स्थिति यह है कि आदमी के साथ ही पशु-पक्षी भी इससे हलकान हो रहे हैं।भीषण गर्मी के कारण चौक-चौराहों पर शीतल पेय पदार्थों की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी।इसके अलावा बाजारों में ठेले पर बिक रहे गन्ने...