भागलपुर, जनवरी 29 -- शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता सूबे का प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर तिलडीहा में बुधवार श्रद्धालुओं द्वारा पाठा बली प्रदान की गई। मंदिर प्रबंधन समिति ने बताया कि 1691 श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में पाठा बली दी। बांका, भागलपुर, मुंगेर जिले के अलावा पुर्णिया, कटिहार, बोकारो एवं देवघर सहित अन्य दूरदराज के श्रद्धालुओं ने पाठा बली प्रदान किए। इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी भक्त कतारबद्ध होकर अपने बारी की इंतजार कर रहे थे। शांतिपूर्ण तरीके से पाठा बली संपन्न हुई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में थानाध्यक्ष मंटू कुमार सहित अन्य पुलिस बल सक्रिय रहे। मौके पर बीडीओ नीतीश कुमार, सीओ जुगनू रानी, बीएओ चितरंजन चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...