भागलपुर, सितम्बर 29 -- बांका। बांका जिले के प्रसिद्ध तिलडीहा दुर्गा मंदिर में नवरात्रि की अष्टमी पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु मां दुर्गा को डलिया चढ़ाने और जलाभिषेक करने पहुंचे। महिलाओं ने मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रांगण में धार्मिक अनुष्ठानों की गूंज से वातावरण भक्तिमय बन गया। भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। पुलिस बल तैनात किया गया ताकि कोई अप्रिय स्थिति न हो। मंदिर के आसपास अस्थायी दुकानें भी सज गई हैं, जहां प्रसाद और पूजन सामग्री की बिक्री हो रही है। ग्रामीण और शहरी इलाकों से आए श्रद्धालु माता के दर्शन कर धन्य हो रहे हैं। लोगों ने कहा कि तिलडीहा का मंदिर वर्षों से आस्था का प...