बांका, जनवरी 1 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। नववर्ष पर गुरुवार को धार्मिक नगरी तिलडीहा दुर्गा मंदिर में पूजा - अर्चना करने आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों श्रद्धालुओं ने तिलडीहा दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर मां से मन्नत मांगी। वहीं देश प्रेमियों ने सूबे की सुख-शांति व समृद्धि के लिए मां भगवती से प्रार्थना किया। नववर्ष के अवसर पर सूर्य भगवान ने भी सभी भक्तों पर एकसमान कृपा कर धूप खिला दिए। पहली जनवरी पर गुरुवार का संयोग पड़ने से अधिकांश लोगों ने विभिन्न मंदिरों में परिजनों के साथ पूजा - अर्चना किया। तिलडीहा दुर्गा मंदिर समीप बदुआ नदी पुल पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सुबह नौ बजे के बाद से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इसके अलावा शंभूगंंज बाजार स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर चटमा बाजार सहित अन्य मंदिरों ...