भागलपुर, सितम्बर 22 -- बांका। जिले के प्रसिद्ध तिलडीहा दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही भक्त मां दुर्गा की आराधना को मंदिर पहुंचे और गंगाजल चढ़ाकर कलश स्थापना की। पूरा मंदिर परिसर मां की जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने दुर्गा सप्तशती के पाठ का आयोजन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। महिलाएं लाल परिधान में सज-धज कर मां की पूजा-अर्चना में लीन रहीं। इस दौरान मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गई। प्रशासन ने भी सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की। भक्तों ने माता से परिवार की सुख-शांति और जिले की समृद्धि की कामना की। नवरात्र की शुरुआत के साथ ही मंदिर क्षेत्र का माहौल पूरी तरह धार्मिक रंग में रंग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...