भागलपुर, फरवरी 19 -- बांका। हिटी तिलकपुर, बाबूरामपुर और चंदन नगर में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी के मामलों का खुलासा किया है। विभागीय जांच के दौरान यहां पांच उपभोक्ताओं को अवैध रूप से बिजली उपयोग करते हुए पकड़ा गया। अधिकारियों ने मौके पर ही बिजली चोरी के प्रमाण जुटाए और सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है। बिजली विभाग के अनुसार, इन उपभोक्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जा सकता है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे वैध तरीके से बिजली का उपयोग करें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...