भागलपुर, सितम्बर 15 -- बांका। धोरैया प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन ताहीरपुर गौरा में रविवार को राजस्व महा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अंचलाधिकारी, राजस्वकर्मी और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, लगान भुगतान, बंटवारा सहित अन्य मामलों का निष्पादन किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और अधिकारियों के सामने आवेदन दिया। राजस्व विभाग की इस पहल से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिली। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगों की वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...