भागलपुर, अगस्त 16 -- अमरपुर । निज संवाददाता अमरपुर थाना क्षेत्र की भीखनपुर पंचायत के महोता गांव के समीप शुक्रवार को एक तालाब से एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान बिद्दु बिशनपुर गांव के भरत मंडल के पुत्र राजकुमार मंडल उर्फ राजू (25) के रूप में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महोता गांव के समीप जमुना पोखर में एक युवक का शव देख लोगों ने शोर मचाया। शव मिलने की सूचना पर महोता, बिद्दु बिशनपुर, चपरी, बादशाहगंज समेत आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। शव पानी में उल्टा था जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। उसके जूते एवं कपड़े को देख भरत मंडल ने शव को खुद ही बाहर निकाला। शव निकालने पर उन्होंने उसकी पहचान अपने पुत्र के रूप में की। घटना की सूचना मिलने पर चौकीदार बबलू पासवान घटनास्थल पर पहुंचे तथा इसकी सूचना थाना को दी। परिजनों ने ...