भागलपुर, मई 26 -- बेलहर (बांका)। बेलहर थाना क्षेत्र के बारा गांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में संजय चौधरी (40 वर्ष) की ताड़ के पेड़ से गिरकर मौत हो गई। घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब संजय चौधरी ताड़ का फल काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे जमीन पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद परिजन व ग्रामीण तत्काल उसे इलाज के लिए संग्रामपुर अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद संजय चौधरी के परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार के मुखिया की असमय मौत से घर का माहौल गमगीन हो गया है। मृतक संजय चौधरी ताड़ी व्यवसाय से जुड़ा था और वर्षों से ताड़ के फल काट कर बेचने का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उनकी मौत से जहां परिजनों में गहरा शोक है...