भागलपुर, मई 4 -- बांक । डेरु गांव स्थित विवाह भवन में आज स्वच्छता संघ की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले भर से आए स्वच्छता कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को खुलकर रखा। स्वच्छता संघ के सदस्यों ने बताया कि वर्षों से वे कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। वेतन में देरी, अस्थायी नियुक्ति और काम के दौरान जोखिम भरे माहौल में सुरक्षा की कमी जैसी समस्याएं आज भी बनी हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...