भागलपुर, दिसम्बर 13 -- बांका । निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र की दक्षिणी वारने पंचायत अंतर्गत बाराकोला गांव में डेंगू पीड़ित 23 वर्षीय रीना देवी की देवघर में इलाज के दौरान मौत हो गई। रीना देवी, मुकेश यादव की पत्नी थीं। उनकी मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार, डेंगू की पुष्टि होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए देवघर ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पंचायत उपमुखिया सुजीत रमानी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के रूप में पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से डेंगू पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...