बांका, सितम्बर 23 -- बौंसी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया खेल मैदान में लोड स्टार फुटबॉल क्लब की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आरंभ हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख नीतू हेंब्रम ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड की कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मुकाबले में एसटी ब्रदर्स भागलपुर और आरएससी तीतरकोला की टीमें आमने-सामने रहीं। आयोजन समिति के अध्यक्ष सोमरा मुर्मू ने बताया कि विजेता टीम को 1 लाख 20 हजार रुपये, उपविजेता को 80 हजार रुपये, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 25-25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज को 3 हजार, मैन ऑफ द मैच को 2 हजार और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर को 1 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिका फुटबॉल मैच भी आयोजित क...