भागलपुर, अप्रैल 13 -- अमरपुर (बांका)। हिटी डुमरामा में आज भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रदेश स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी भी भाग लेंगे। इस बैठक में संगठन की मजबूती, आगामी चुनावी रणनीति तथा जनसमस्याओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। स्थानीय कार्यकर्ताओं में इस बैठक को लेकर उत्साह है। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक करेंगे और इसमें सभी मंडल अध्यक्षों तथा प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों की दिशा तय करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...