भागलपुर, जुलाई 8 -- चान्दन (बांका)। उपविकास आयुक्त ब्रजकिशोर लाल ने सोमवार को चान्दन प्रखंड में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करने की प्रक्रिया को सराहा। डीडीसी ने बीएलओ को निर्देश दिया कि नए मतदाताओं का नाम तेजी से जोड़ा जाए और मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नामों को सूची से हटाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन नागरिकों के पास पहचान पत्र नहीं है, उनका सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इस दौरान उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में त्रुटियों को दूर करने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही, ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भी नाम जोड़ने, हटाने या सुधार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है...