भागलपुर, मार्च 3 -- बांका। हिटी अमरपुर थाना क्षेत्र के डटबाटी गांव में सोमवार को आपसी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि विवाद आपसी कहासुनी के बाद बढ़ गया था। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...