भागलपुर, दिसम्बर 13 -- बांका । निज प्रतिनिधि जिले में ठंड लगातार बढ़ रही है, लेकिन अमरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में अब तक अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। सुबह और रात के समय ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर वर्ष ठंड के मौसम में नगर पंचायत द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस बार अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। नगरवासियों ने प्रशासन से जल्द अलाव जलवाने की मांग की है। ठंड के प्रकोप को देखते हुए लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र व्यवस्था नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...