भागलपुर, नवम्बर 10 -- बांकाRs.। जिले में मौसम बदलने के साथ ही ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह-शाम कोहरा और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम बदलने का सबसे अधिक असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। खांसी, जुकाम, बुखार और वायरल संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। जिले के सदर अस्पताल और अनुमंडलीय अस्पतालों में बच्चों के वार्ड में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। डॉक्टरों ने अभिभावकों को बच्चों को गर्म कपड़े पहनाने, बाहर धूल-मिट्टी में खेलने से रोकने और खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है। अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सकों की ड्यूटी की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है और दवाओं व बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की है। बाल रोग विशेषज्ञों ने कहा कि मौसम में तेज बदलाव के दौरान सावधानी ही बचाव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...