बांका, जून 19 -- बांका, एक संवाददाता। बुधवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आज बांका जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के अनुसूचित जनजाति बहुलता वाले पंचायतों के टोलों में पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत लोक कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादन शिविर का आयोजन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी, बांका खरबटीकर, छत्रपाल पंचायत, उप निदेशक, भागलपुर-कारीपाथर, समुखिया पंचायत खरबतिकर, छत्रपाल पंचायत, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा कटोरिया सहित अन्य स्थानों पर आयोजित शिविर का निरीक्षण विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा किया गया। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण कार्य, समाज कल्याण, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, उर्जा, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, सूचना प...