बांका, अगस्त 20 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। खरीफ की खेती के मौसम में राजडांड़ नहर वितरण पर टूटा हुआ छिटका किसानों को पिछले साल की तरह इस वर्ष भी दर्द दे रहा है।टूटे छिटका का निर्माण अब तक नहीं होने से किसानों के समक्ष सिंचाई की समस्या हो रही है।इस साल मानसून के मेहरबान रहने से किसानों ने धान की रोपाई तो जैसे-तैसे कर लिया,लेकिन आगे धान की फसल तैयार होने तक किसानों को सिंचाई के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।एक साल बीतने को है,लेकिन राजडांड़ नहर वितरणी पर हरिपुर गाँव के समीप टूटा हुआ छिटका का निर्माण नहीं कराया जा सका है।जिससे किसानों को इस वर्ष भी खरीफ की खेती में सिंचाई की समस्या से जूझना होगा। मालूम हो की बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के लौंढ़िया खुर्द पंचायत अंतर्गत हरिपुर गांव के समीप राजडांड़ नहर वितरणी पर स्थित छिटका पान...