भागलपुर, जुलाई 26 -- बांका। शुक्रवार की रात से हो रही झमाझम बारिश ने जिले के किसानों के चेहरे खिला दिए हैं। खेतों में पानी भर जाने से धान रोपाई कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। किसानों का कहना है कि अगर बारिश का यही सिलसिला जारी रहा तो एक सप्ताह के भीतर जिले में धान की शत-प्रतिशत रोपाई पूरी हो जाएगी। किसानों के अनुसार इस वर्ष मानसून ने लगभग 25 वर्षों बाद इतनी मेहरबानी दिखाई है। पर्याप्त वर्षा के चलते खेतों में पानी की कमी की समस्या समाप्त हो गई है और किसान पूरी तन्मयता से रोपाई में जुट गए हैं। बारिश से जहां फसल के अच्छे उत्पादन की उम्मीदें बढ़ी हैं, वहीं ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी नई जान आने की संभावना जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...