भागलपुर, दिसम्बर 29 -- बांका। प्रखंड अंतर्गत जोठा मध्य विद्यालय परिसर में प्रमुख के द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों, विद्यार्थियों एवं बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। शिविर में चिकित्सकों की टीम द्वारा सामान्य रोगों की जांच, रक्तचाप, शुगर जांच, बच्चों का वजन-कद मापन तथा महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। साथ ही आवश्यक दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा। प्रमुख ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में लोग छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए भी दूर अस्पताल जाने को मजबूर होते हैं, ऐसे में यह शिविर उनके लिए लाभकारी साबित होगा। विद्यालय प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शिविर की तैयारी में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत कर...