बांका, मई 26 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के जेठौरनाथ मंदिर समिति की बैठक अध्यक्ष दुर्गा कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। समिति के कोषाध्यक्ष सूर्यदेव सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंदिर प्रांगण के मेला परिसर में समिति द्वारा बनाए गए नए कार्यालय में समिति के उपाध्यक्ष अवधेश सिंह द्वारा खुद की दुकान खोल ली गई। जबकि अधिनियम के अनुसार, मंदिर समिति के कोई भी सदस्य मंदिर से किसी प्रकार का लाभ नहीं लेंगे। समिति के सचिव पंकज सिंह पर मंदिर समिति का 47 हजार रुपए से ज्यादा रूपए लेकर फरार हो जाने का आरोप है। समिति के दोनों अधिकारियों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह दोनों बात मानने को तैयार नहीं हुए। इन सभी बातों की जानकारी 21 मई को धार्मिक न्यास परिषद पटना के अध्यक्ष को दी गई है। उन्होंने कहा कि रविवार को छठी क...