भागलपुर, फरवरी 19 -- बांका। हिटी जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर आज अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छह माह पूर्ण कर चुके शिशुओं को पहली बार अन्न ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और बच्चों के माता-पिता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अन्नप्राशन संस्कार शिशु के संपूर्ण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस दौरान पोषण संबंधी जागरूकता भी फैलाई गई और माताओं को बच्चों के संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम में कहा कि प्रारंभिक पोषण शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक होता है। उन्होंने माता-पिता को बच्चों के आहार में पोषक तत्वों को शामिल करने की सलाह दी। इस अवसर पर अधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए, बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के प्रति सतर्क रह...