बांका, अगस्त 20 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांवों में नल-जल योजना की स्थिति ठीक नहीं है। पीएचईडी विभाग के अव्यवस्था के कारण अधिकांश लोगों को पेयजल से वंचित रहना पड़ रहा है। विभाग की शिथिलता के खिलाफ झखरा पंचायत के वार्ड 01 के दर्जनों घरों में जल मीनार का पानी नहीं पहुंच रहा है। जिससे ग्रामीण दूषित पानी पीकर बीमार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात का मौसम में शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। ग्रामीण अन्यत्र भटककर पीने लायक पानी का व्यवस्था कर रहे हैं। लेकिन अधिकांश लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीण पप्पू सिंह, कारू झा , ललिता देवी , प्रभा देवी , सरिता देवी , माधवी देवी सहित अन्य ने बताया कि वार्ड एक में सात निश्चय योजना का जल मीनार है। जल मीनार से पेयजलापूर्ति भी हो रही है। लेकिन जल मीनार मानक...