भागलपुर, दिसम्बर 2 -- बांका। सिझुआ गांव में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुई कहासुनी अचानक हिंसक रूप ले ली, जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष के पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, विवाद काफी समय से चल रहा था और शुक्रवार को जमीन की नापी को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते बहसबाजी मारपीट में बदल गई। घायल दंपति को परिजनों और ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए। मामले की जांच जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि विवाद का समाधान नहीं होने से तनाव बढ़ता जा रहा है और प्रशासन को इसमें जल्द हस्तक्षेप करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...