भागलपुर, मार्च 13 -- बांका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के गेड़ाटीकर गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के दो परिवारों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई और देखते ही देखते यह झड़प में बदल गई। लाठी-डंडों से हुई इस मारपीट में छह लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फुल्लीडुमर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। अस्पताल में भर्ती घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और दो...