बांका, जुलाई 3 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। जिलाध्यक्ष रोशन पासवान के नेतृत्व में जन सुराज की टीम ने बुधवार को चतुर्भुज गांव पहुंच कर मृतक जय कृष्ण प्रसाद सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया। धोरैया थाना क्षेत्र के चतुर्भुज गांव मे पिछले शुक्रवार को कुट्टी काटने वाली मशीन की चपेट में आने से जय कृष्ण प्रसाद सिंह की मौत हो गई थी। मौके पर उपस्थित पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने कहा कि बिजली के शॉट लग जाने के कारण कुट्टी काटने की मशीन पर गिरने के दौरान गला कट जाने से श्री सिंह की दर्दनाक मौत से जन सुराज की टीम काफी आहत है। उन्होंने पीड़ित परिवार से दुःख की इस घड़ी में धैर्य से काम लेने की बात कही। कहा कि दुःख की इस घड़ी में जन सुराज की टीम पीड़ित परिवार के साथ है। इस दौरान धोरैया प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शहादत ,...