बांका, जनवरी 10 -- बांका, एक संवाददाता। बांका में शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सदस्यता अभियान को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन की प्रगति, नए सदस्यों को जोड़ने की रणनीति तथा बूथ स्तर पर अभियान को और प्रभावी बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य ओमकार यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि, नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष रितेश कुमार, उमेश यादव, सिंटू यादव, पकड़े आलम, घनश्याम जी, शिव शंकर जी एवं एल. जी. दास सहित कई जदयू कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे। ओमकार यादव ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और सरकार की योजनाओं की जानकारी आम लो...