भागलपुर, सितम्बर 5 -- बांका। बांका जिले के जगतपुर के समीप शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब दो दिन से लापता युवक का शव झाड़ी में बरामद हुआ। मृतक की पहचान मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के बेलारी गांव निवासी 22 वर्षीय अंकित झा के रूप में हुई। अंकित झा की मां गुड़िया देवी अपने मायके जगतपुर में रहती हैं और अंकित भी उन्हीं के साथ रहता था। वह बुधवार से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की तलाश परिजन कर रहे थे। शुक्रवार को शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने अंकित के दोस्त भोलू कुमार पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। मृतक के बड़े भाई आशुतोष झा ने बताया कि भोलू ने ही उसके भाई की हत्या कर मोबाइल बंद कर दिया और गुरुवार शाम को उसका मोबाइल उसके घर पहुंचा दिया। आशुतोष ने कहा कि भोलू ही आखिरी बार उसके साथ देखा गया था। घटना के बाद पूरे गांव ...