भागलपुर, दिसम्बर 29 -- बांका। अहिरो एवं पटवा क्षेत्र में विकास को गति देने के उद्देश्य से छिटका निर्माण कार्य का शिलान्यास आज विधायक मनीष कुमार अहिरो एवं पटवा के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहेंगे। बताया गया कि इस निर्माण कार्य से क्षेत्र के लोगों को आवागमन और बुनियादी सुविधाओं में काफी सहूलियत मिलेगी। विधायक ने कहा कि सरकार का लक्ष्य ग्रामीण इलाकों को मजबूत आधारभूत संरचना से जोड़ना है, ताकि विकास की धारा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। छिटका निर्माण कार्य लंबे समय से ग्रामीणों की मांग थी, जिसे अब धरातल पर उतारा जा रहा है। ग्रामीणों ने शिलान्यास को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस कार्य के पूरा होने से क्षेत्र का समग्र विकास होगा और लोगों को रोजमर्रा की समस्याओं से राहत मिलेगी।...