भागलपुर, अप्रैल 11 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर बाजार की एक महिला शुक्रवार को छत से गिरने के क्रम में नीचे रखे लोहे के रॉड पर गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरपुर शहर के दिलीप दास की पत्नी रूबी देवी अपने घर के छत पर काम कर रही थी। अचानक वह अनियंत्रित होकर छत से नीचे गिर गई, जमीन पर लोहे का रॉड रखा हुआ था जो उनके शरीर के पिछले हिस्से में धंस गया। परिजनों ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...