भागलपुर, अक्टूबर 11 -- बांका । निज प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को लेकर बांका पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। आनंदपुर थाना क्षेत्र के भैरोगंज बाजार में विशेष चेकपोस्ट बनाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनावी अवधि के दौरान हर गतिविधि पर चौबीसों घंटे नजर रखी जाएगी। पुलिस की टीम वाहनों की जांच के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों पर भी निगरानी रख रही है। क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश मिले हैं। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अवैध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। आमजन से भी अपील की गई है कि वे संदिग्ध तत्वों की सूचना पुलिस को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...