भागलपुर, जुलाई 19 -- शंभूगंज । एक संवाददाता थाना क्षेत्र की चुटिया बेलारी पंचायत स्थित चुटिया पहाड़ पर शुक्रवार की रात आपसी रंजिश में गोलीबारी की घटना हुई। जिसमें एक पक्ष के मोहम्मद जब्बार को कमर में एक गोली लग गई। परिजनों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी अधेर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूगंंज में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज कर रहे डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया। घटना का कारण गैर महिला से संबंध एवं आपसी रंजिश बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस तो सभी तितर-बितर हो गया। पुलिस ने शंका के आधार पर घटनास्थल से मोहम्मद रमजानी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं गोली लगने से जख्मी जब्बार की हालत नाज़ुक स्थिति में मायागंज में इलाजरत है।...