बांका, सितम्बर 24 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। सुईया थाना क्षेत्र के चिहुटजोर गांव में पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। जानकारी के अनुसार गांव का ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब है, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है। इस कारण गांव में न केवल घरेलू जीवन प्रभावित हुआ है बल्कि बच्चों की पढ़ाई और किसानों की सिंचाई व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है। ग्रामीण पूर्व पंचायत समिति सदस्य खुर्शीद आलम, वार्ड सदस्य सदस्य सद्दाम अंसारी, इश्तियाक, शाहिद, ताहिर आदि ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं जनप्रतिनिधियों से अविलंब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है, ताकि शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति बहाल हो सके। इस संबंध में कटोरिया विद्युत प्र...